नर्मदा सिंचाई परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति होने पर आतिशबाजी व मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त किया
देवास। नर्मदा सिंचाई परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति होने पर युवा कॉग्रेस प्रदेश सचिव नईम अहमद के नेतृत्व में स्थानीय सयाजी पर आतिशबाजी व मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया। पं. रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के मार्गदर्शन में नर्मदा जल को लेकर 7 फरवरी 2019 से चलाया जा रहा आंदोलन अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिसमें हाटपिपलिया के समस्त ग्रामों को व देवास के 72 ग्रामों को परियोजना से जोड़ें जाने की प्रशासनिक स्वीकृति हो गई है। इसी तारतम्य 2 मार्च से देवास से भोपाल तक पदयात्रा निकाली जा रही है जो 9 मार्च तक जारी रहेगी तथा शेष योजनाएं एवं देवास नगर निगम में पेकी के प्लॉटों समस्या के संबंध में अपनी मांग पत्र प्रस्तुत करेंगी। नर्मदा परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति पर आतिशबाजी व मिठाई वितरण के दौरान पंडित जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, प्रदीप चौधरी, रोशन रायकवार, विक्रम पटेल,महेश गढ़वाल, राजा पडियार, अशरफ नागौरी, अमित तिवारी, विशाल भाटी, मुकेश सोलंकी, दीपक जाटवा, राहुल पटेल आदि उपस्थित थे।
0 Comments