देवास। सोमवार को संकुल स्तरीय t.l.m. मेले का आयोजन मा वि क्रमांक 7 में किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनशिक्षक आतिश कनासिया ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मेले में संकुल के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की सहभागिता रही ।सभी ने एक से बढ़कर एक शिक्षण सहायक सामग्री (T L M )प्रस्तुत किये। मेले में मावि क्रमांक 7 ,लोहारी, महाकाल कॉलोनी, नोशरबाद, क्रमांक 9, प्राथमिक विद्यालय से अजिजखेड़ी ,नेवरी, ब्राह्मण खेड़ी, क्रमांक 10 चंदाना आदि विद्यालय ने सहभागिता की शाला प्रधान जाकिर कुरेशी,गिरधर त्रिवेदी, वासुदेव शर्मा ,गरिमा बबेले, शीला जोशी अर्चना पाठक सुनीता कुकड़े सुशीला शर्मा आशा बामनिया गहलोत संगीता चौहान संदीप बघेल अर्चना वर्मा नाजमा खान साबिर शेख बद्री लाल गोयल कृष्णकांत मेहता गीता देवी वर्मा आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी ने किया आभार संदीप बघेल ने माना।
0 Comments