माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा मे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर महिला शक्ति स्वरूपा हेल्पलाइन की प्रमुख देवास की नारी शक्ति युवा नेत्री सुश्री साधना प्रजापति देवास और संकुल प्राचार्य श्री राजीव सूर्यवंशी और समिति अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति,मुकेश जाटव, विजय चौधरी, दीपक परिहार, विशेष बैरागी आदि के द्वारा
संगीता जोशी,राजश्री चिंचोलीकर,नीतू चौधरी शशि नागर,ज्योति शर्मा,सुनीता पांडे, रीता ठाकुर,नीलम वशिष्ठ, पुष्पलता मालवीय,वैशाली ताऊसे,आशा तिवारी, राजबाला दुबे,उमा भारती योगेश्वरी निमोदिया को पुष्पमाला पहनाकर महिला दिवस मनाया सभी महिलाओं के हाथों से पौधारोपण भी करवाया गया कार्यक्रम का संचालन हँसा चौधरी ने किया ।आभार समिति सचिव सादिक अली ने माना।।
0 Comments