रोटरी क्लब देवास का 56 वां शपथ विधी समारोह संपन्न
रोटे. सुधीर पंडित अध्यक्ष व आशीष गुप्ता सचिव नियुक्त
देवास। 55 वर्षों से समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब देवास शहर में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे अग्रणी रहकर सेवा कार्य करता आ रहा है। शनिवार शाम एक होटल में नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथविधि समारोह समपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे एडीजीपी मध्यप्रदेश शासन भोपाल अनुराधा शंकर एव संतोष विश्वकर्मा प्रोफेसर आयआयटी इंदौर तथा मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन जिनेन्द्र जैन शामिल हुए। शपथ अधिकारी डॉ गजेंद्र नारंग ने सुधीर पंडित को अध्यक्ष पद व शिक्षा विद आशीष गुप्ता को सचिव पद की शपथ दिलाई , साथ ही क्लब की नई कार्यकारिणी के सभी रोटेरियन ने भी शपथ ली। रोटरेक्ट क्लब एवं इन्हर व्हील क्लब के सभी पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन नवीन नाहर ने किया व कार्यक्रम मे अमरजीत खनूजा, पी एन तिवारी, जी एस चंदेल, डाक्टर सुरेश शर्मा, नवीन नहार ,अजीज कुरेशी, अजय सोलंकी,पीडी सक्सेना जी,एम. महाजन, सीएल वाकड़े, डॉ पवन चिल्लोरिया, डॉ. प्रमोद जैन, शैलेन्द्र जोशी, राधिका इंग्ले व अन्य रोटेरियन रोट्रेक्टर्स, इन्हर व्हील सदस्य उपस्थित रहें।
रोटे. सुधीर पंडित अध्यक्ष व आशीष गुप्ता सचिव नियुक्त
देवास। 55 वर्षों से समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब देवास शहर में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे अग्रणी रहकर सेवा कार्य करता आ रहा है। शनिवार शाम एक होटल में नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथविधि समारोह समपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे एडीजीपी मध्यप्रदेश शासन भोपाल अनुराधा शंकर एव संतोष विश्वकर्मा प्रोफेसर आयआयटी इंदौर तथा मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन जिनेन्द्र जैन शामिल हुए। शपथ अधिकारी डॉ गजेंद्र नारंग ने सुधीर पंडित को अध्यक्ष पद व शिक्षा विद आशीष गुप्ता को सचिव पद की शपथ दिलाई , साथ ही क्लब की नई कार्यकारिणी के सभी रोटेरियन ने भी शपथ ली। रोटरेक्ट क्लब एवं इन्हर व्हील क्लब के सभी पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन नवीन नाहर ने किया व कार्यक्रम मे अमरजीत खनूजा, पी एन तिवारी, जी एस चंदेल, डाक्टर सुरेश शर्मा, नवीन नहार ,अजीज कुरेशी, अजय सोलंकी,पीडी सक्सेना जी,एम. महाजन, सीएल वाकड़े, डॉ पवन चिल्लोरिया, डॉ. प्रमोद जैन, शैलेन्द्र जोशी, राधिका इंग्ले व अन्य रोटेरियन रोट्रेक्टर्स, इन्हर व्हील सदस्य उपस्थित रहें।
0 Comments