श्रीमंत तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती पर होगी मैराथन दौड़
देवास। श्रीमंत तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती पर 17 नवम्बर 2022 को द्वितीय ओलंपिक मैराथन 2022 का आयोजन किया जावेगा। जिला ओलंपिक एसोसिएशन देवास के सचिव अनवर खान ने बताया कि संघ की अध्यक्ष श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में उक्त आयोजन किया जा रहा है। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतियोगियो को ऑन लाईन पंजीयन https://djoa.in/ के माध्यम से ही प्रवेश दिया जावेगा। ऑफ लाइन इंट्री मान्य नहीं की जावेगी। ऑन लाईन इंट्री आज से प्रारम्भ हो रही है प्रत्येक खिलाड़ी की इंट्री फीस रू 100 होगी। खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन पर 10 नवम्बर 2022 तक कर सकते हैं। द्वितीय ओलंपिक मैराथन 2022 के विजेताओं को रुपए हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments