देवास। मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इंदौर के एरीना बेडमिंटन क्लब में चल रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवास की नन्ही शटलर अन्वेशिका दुबे ने योग्यता चक्र से अपनी जीत की शुरूवात को क़ायम रखते हुए मुख्य चक्र के प्रीक्वाटर फ़ाइनल में इंदौर की तन्वी दुबे को 22/20,21/14 से पराजित कर क्वाटर फ़ाइनल में प्रवेश किया। वही देवास के रनक शास्त्री को अपने अंतिम राउंड में संघर्षपूर्ण मुक़ाबले करते हुए उज्जैन के जया आदित्य मित्तल को 14/15,15/11,8/15 से व प्रियांशी थपलियाल को उज्जैन की वनाधि चौधरी को 5/15,3/15 से हार का सामना करना पड़ा। खिलाड़ीयो ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच रोहित गुप्ता एनआईएस,विकास गोविल व अपने परिजन को दिया। कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतयोगिता में राज्य के कऱीब 300 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया है। इन तीनो खिलाडिय़ों ने इतनी छोटी सी उम्र में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया व आगे चल कर देवास का नाम अच्छे स्तर पर रोशन करेंगे। इनकी उपलब्धि पर नगर निगम सभापति रवि जैन, जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, एलएनबी क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, सचिव दिलीप सिंह चौधरी, दिलीप बारोड, जितु रघुवंशी,अजय राणा,जावेद पठान, रुचि नामदेव,अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, विक्रांत जोशी, परमिंदर कौर टूटेजा, अजय शास्त्री,विक्रांत गिरी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अजय दायमा, अच्युत मालाकार,बलराज तिवारी, संतोष मंडलोई, डॉ संतोष दभाड़े, डॉ अमित चौबे, विजय सिंह ठाकुर,एडव्होकेट संजय शर्मा, जितेंद्र वर्मा, वेदप्रकाश ठाकुर, दशरथ गुप्ता,शेलेंद्र राणा, पंकज नामदेव,अजय विजयवर्गीय आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
0 Comments