आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने खिलाडिय़ों को पदक देकर किया सम्मानित
देवास। 67 वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देवास जिले के स्पोर्ट्स पार्क, टाटा चौराहा पर टेनिस, सॉफ्ट टेनिस, स्केटिंग, रोलबॉल, रग्बी, वॉलीबॉल, फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। मुख्य कोच गौरव कदम ने बताया कि पदक विजेता खिलाडिय़ों को आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा स्पोर्ट्स पार्क में ही पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक पवन यादव, राकेश आजाद, प्रीति पनवार, पावन पाटिल, अश्विनी जाधव, किरण राव, प्रमोद चौहान, राजवीर ठाकुर, सूरज वामनीय, विशाल सिंह, हर्षिता कोशल, रश्मि ठाकुर, रैना कोशल, प्रियांशी कदम, अभिषेक परिहार, संदीप जाधव आदि मौजूद रहे।
0 Comments