सॉफ्ट टेनिस एवं स्पीड स्केटींग प्रतियोगिता पायोनियर पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन
देवास। म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर देवास नगर निगम द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं मे पायोनियर पब्लिक स्कूल के छात्र / छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन सॉफ्ट टेनिस अंडर-14 में 1 पृथ्वीराज शर्मा स्वर्ण पदक, जतिन पटेल रजत पदक, छवि ठाकुर रजत पदक, अंडर-17 में निपुण सांगते स्वर्ण पदक, हिमांशु शर्मा कास्य पदक, वैष्णवी रघुवंशी कांस्य पदक और यही स्पीड़ स्केटींग मे अंडर-12 में तरूण कुमार कांस्य पदक, अंडर-14/17 में आयुष बहरे स्वर्ण पदक, अंडर 17/19 में यश पटेल स्वर्ण पदक, उत्सव बारोड़ रजत पदक, अंडर-19 में रूद्राक्ष सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक अर्जित किए। विधार्थियों की सफलता पर विद्यालय प्राचार्य रश्मि रघुवंशी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
0 Comments