पंजा कुश्ती में देवास के खिलाडिय़ो को मिली सफलता
देवास 6 नवम्बर को भोपाल में तारिक खान एवं भोपाल पंजा कुश्ती संघ द्वारा मध्यप्रदेश सुपर पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें देवास के खिलाडिय़ों अलग अलग वेट समूह में सफलता हासिल की। 70 किलो वेट समूह में मुजाहिद शेख ,75 किलो में सैय्यद ताहिर अली, 90 किलो ओपन में सकलेन खान ने जीत कर के देवास का नाम रोशन किया। विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत देवास आर्म रेसलिंग संघ के अध्यक्ष श्रवण जयसवाल, सॉफ्टटेनिस कोच गौरव कदम, ख़ालिक़ शेख, अकरम खान ,यश जोझा, व सचिव मलिक शेख द्वारा किया गया ।
0 Comments