अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने क्रीड़ा मैदानों का निरीक्षण
देवास। देवास जिला क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि 31 मई को अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री पृहाश जी महानकर एवं मालवा प्रांत के सचिव हरीश जी डागोर ने अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती से संबंद्धता प्राप्त क्रीड़ा मैदानों तरण पुष्कर, सॉफ्टटेनिस, खो-खो, बास्केटबॉल, एथेलेटिक्स, नेटबॉल आदि का निरीक्षण कर खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियों के बारे मे अवगत कराया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा भारती के सचिव ओ. पी. जगावत,गौरव कदम, प्रवीण सांगते, मनीष जायसवाल,एस एन नामदेव, हेमेन्द्र निगम,विपुल चौहान, कपिल व्यास, अनूज शर्मा, योगेश चौहान, आदि उपस्थित थे।
0 Comments