जिला स्तरीय शालेय पिट्टू प्रतियोगिता हुई संपन्न
देवास। जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता 14 सितम्बर को तुकोजीराव पावर स्टेडियम में आयोजित की गई । प्रतियोगिता में पूरे देवास जिले से अंडर-19 बालक/बालिका ने प्रतिनिधित्व किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ विजय वर्मा, पंकज वर्मा, प्रवीण ढोबले ,विपुल चौहान तरुण परमार ने किया। विजेता खिलाड़ी बालक वर्ग में अनस शेख,एकलव्य शर्मा, कुलदीप बरोठा, नागेंद्र मकवाना, युवराज जसोना, अंकुश चौधरी, अनुज सेंधव, चेतन राजपूत, लक्ष्य राठौर, रोहन योगी, कुलदीप परमार, नैतिक गौतम बालिका वर्ग में अंजली ठाकुर मानसी ठाकुर, रितु कुमारी, रोशनी चौधरी , कोमल नरवरिया, खुशबू योगी, आदि खिलाड़ियों का चयन संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस प्रतियोगिता में ऑफिशल विवेक वंजरे, शिव प्रजापत, निलेश मालवीय, राहुल भिलाला, करिश्मा सोलंकी रहे। संभागीय स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता 23/09 /2023 को रतलाम में आयोजित की जाएगी। जिले के खिलाड़ियों को विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल व्यास ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देवास कराते कोच शिव प्रजापत ने दी
0 Comments