कायस्थ समाज की मध्य प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एवं युवा प्रकोष्ठ का शपथ विधि संपन्न
देवास। भोपाल में मध्य प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एवं युवा प्रकोष्ठ का शपथ विधि कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पवन सक्सेना कानपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री अजय नीलू भैया के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देवास से जिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए एवं देवास की रूपरेखा वहां विस्तृत से बताई । देवास जिले का नाम काफी सम्मान के साथ लिया गया और देवास में किए गए कार्यों की काफी सराहना की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक निगम, जिला महामंत्री राम श्रीवास्तव, जिला सलाहकार बालकृष्ण श्रीवास्तव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रदेश संयोजक शुभम खरे, युवा शहर अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव, प्रदेश युवा सोशल मीडिया प्रभारी राकेश निगम ने देवास का प्रतिनिधित्व किया। सभी को सम्मान पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश से पधारे प्रदेश पदाधिकारी सभी जिला अध्यक्ष मातृशक्ति युवा विंग से मुलाकात हुई, प्रदेश अध्यक्ष ने काफी नए प्रस्ताव पास किये जिन्होंने सहर्ष सभी ने स्वीकार किया। देवास जिले में बहुत जल्द ही सदस्यता अभियान प्रारंभ करना है। जल्द से जल्द महासभा का सदस्य बनकर होने वाले महासभा के कार्यों का लाभ उठाएं ।
0 Comments