खेलो एम. पी युथ गेम्स बास्केटबॉल स्पर्धा में देवास बना उपविजेता
देवास। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेलो एम. पी युथ गेम्स स्पर्धा प्रारंभ की गई है।।जिसमे बास्केटबॉल स्पर्धा के मुकाबले बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर में आयोजित की गई। स्पर्धा में देवास एवं इंदौर की टीम के बीच फाइनल मुकाबले में देवास ने संघर्ष करते हुए 72-71 के स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी को 21000रु का इनाम दिया गया।।टीम के कोच धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर एवं मैनेजर वीरेन्द्र ठाकुर थे।।टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान,हेमेंद्र निगम(काकू),राकेश लश्करी शक्ति गौड़, संतोष गौड़,भारत राजपूत, हेमंत जोशी संग्राम साठे, चंदू शुक्ला,निशार खान, विजय सांगते, आकाश अवस्थी, पवन वर्मा, आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments