माता टेकरी पर आकस्मिक चिकित्सा शिविर
देवास। माता टेकरी पर नवरात्र के अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा शिविर में अभी तक लगभग 678 से अधिक विभिन्न श्रद्धालुओं का भिन्न भिन्न रोग का सामान्य उपचार किया जा चुका है। सेक्टर सुपरवाइजर डॉ.इकबाल मोदी ने बताया कि रोगियों में मुख्य रूप से सर्दी जुकाम , खांसी,बदन दर्द, उल्टी,एसीडीटी,पेट दर्द, तथा घबराहट के आ रहे है। श्रीमती मंगूबाई उम्र 60 वर्ष खंडवा रोड को सीने में तेज़ दर्द होने पर एम जी अस्पताल रेफर किया गया अधिकांश मध्य प्रदेश के अलावा,
राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात एवं अन्य प्रांतों से आए दर्शनार्थी उपचार का लाभ ले रहे है।
उक्त चिकित्सा शिविर में चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ रोस्टर अनुसार ड्यूटी दे रहे है। डॉ.प्रीति पाटीदार, डॉ.भूपेंद्र गोलावटिया, डॉ.संजीव पाटीदार, डॉ .योगेंद्र चौहान, जितेंद्र चावड़ा, अनुराग मेहता, चिंतामन जोशी, मिश्री लाल वर्मा, सुरेश पटेल,राजेश शर्मा आदि अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है
0 Comments