देवास। हर महीने काजी इरफान अहमद अशरफी सा. शहर काजी सीनियर की सरपरस्ती में शाही जामा मस्जिद देवास में होने वाली हजरत मख़दूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की याद में हुई महफिल में उमराह पर जाने वाले कमर अली साहब उज्जैनी का स्वागत काजी नोमान अहमद अशरफी, इमरान शैख ने किया। इस अवसर पर पीरे तरीकत यूसुफ बाबा सा., मौलाना मोहम्मद रज़ा सा., बब्बू खान, जावेद शैख उपस्थित थे। इसके बाद सभी ने लंगरे मखदूमी हासिल किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल थे।
0 Comments