अलंकार मार्केट मे 10 लाख की लागत से सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण
देवास। वार्ड क्रमांक 40 मे स्थित अलंकार मार्केट मे आम नागरिको व आस पास के व्यापरीयो की मांग पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अलंकार मार्केट कमल डेयरी के पास लगभग 10 लाख की लागत से सर्व सुविधायुक्त सुलभ काम्पलेक्स की सौंगात दी। उक्त सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण नगर निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ किया गया। श्री बैस ने बताया कि सुलभ काम्पलेक्स मे पुरूषों तथा बच्चो के साथ ही विकालांग पुरूषों के लिए प्रथक से युरिनल व्यवस्था, महिलाओ के लिए युरिनल व्यवस्था के साथ सेनेटरी पेड एवं सेनेटरी पेड डिस्पोजल मशीन भी उपलब्ध रहेगी। विकलांग महिलाओ के लिए प्रथक से व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। वार्ड पार्षद एवं स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस एवं व्यापरीगणो ने विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा का आभार माना। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगदीश चौधरी, भाजपा नेता नयन कानूनगो, सौदानसिह राजपूत, राहूल पाटीदार, राजेश जैन, निगम उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी व व्यापारीगण उपस्थित थे
0 Comments