आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षिप्रा में एक दिवसीय आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित
देवास। ग्राम पंचायत क्षिप्रा में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक दिवसीय आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण आयोजित किया गया । आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुभाष चंद्र भार्गव ने प्रशिक्षणार्थियों को दैनिक जीवन में आयुष औषधियों के महत्व एवं अन्य मूलभूत जानकारिया दी। कमयूनीटी आयुष हेल्थ ऑफिसर डॉ.रीना पंचोली ने पंचकर्म से उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा गैर संचारी रोग के स्क्रीनिंग पत्रक को भरने की जानकारी दी।
योग प्रशिक्षक महेश यादव ने योगा सत्र में प्राणायाम व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेक्टर सुपरवाइजर डॉ.इकबाल मोदी ने आहार विहार के महत्व, दिनचर्या, ऋतु चर्या , तथा बुनियादी स्वच्छता के विषय में बताया।
डॉ.भार्गव ने औषधीय पौधों की जानकारी तथा उपयोग के बारे में समझाया। घरेलू मसालो का सामान्य बीमारियों में उपयोग के बारे में बताया।
कार्यक्रम के आरंभ में आयुवेद के जनक भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया । प्रशिक्षण में दवासाज उमा गुप्ता, कंपाउंडर नीता बक्शी, योगा सहायक कांतिलाल चौधरी,स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
अंत में अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों रेखा चौहान, टीना प्रकाश, पूजा दास, मंजू पांचाल, सुशीला मालवीय, तथा ज्योति अन्वेकर को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments