देवास। पटना बिहार के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में 11वी जूनियर, सब-जूनियर पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप सम्पन्न हुई। जिसमें मप्र के 66 खिलाडिय़ों ने इस राष्ट्रीय पेंचक सिलाट जूनियर प्रतियोगिता मे भाग लिया। देवास से चैम्पियनशीप में शामिल हुई कक्षा 9वीं की होनहार छात्रा जान्हवी सरकार ने फाइट में स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार, विद्यालय व शहर का नाम गौरवांवित किया। कुं. जान्हवी की इस उपलब्धि पर लाइफ लाईन पब्लिक स्कूल के संचालक सतीष कुमार दुबे, स्टॉफ की तुलसी गुर्जर, मुस्कान चौहान, निकिता ठाकुर, नेहा चौहान सहित परिवारजनों व स्नेहीयों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments