अभिरूचि ललित कला अकादमी के विद्यार्थियों को सुयश
देवास। देवास के फाइन आर्ट महाविद्यालय अभिरूचि ललित कला अकादमी के विद्यार्थियों की कला राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय व राज्य कला प्रदर्शनियों में न केवल चयनित हो रही है बल्कि उनके कला कार्यों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है । हाल ही में बी.एफ.ए.द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रोहित नंदाने को मुंबई के कैमलीन आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित आर्ट कैंप के लिए अजमेर (राजस्थान ) में आमंत्रित किया गया। इस पाँच दिन के आर्ट कैंप में रोहित ने उत्कृष्ट पेंटिंग का प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया। इसी वर्ष रोहित का चयन अंतराष्ट्रीय खजुराहो आर्ट फेस्ट-23 की प्रदर्शनी, खजुराहो में भी हुआ था। वहीं बी.एफ.ए. चतुर्थ वर्ष की विद्यार्थी ममता मालवीय की कलाकृति को इसी वर्ष वाकणकर स्मृति राज्य कला प्रदर्शनी, उज्जैन में पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके साथ ही इस संस्थान की द्वितीय वर्ष की ज्योत्सना उपाध्याय को नई दिल्ली की आई जी एन सी ए जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा ज्योत्सना के एक चित्र विश्व पटल पर भारत-2047 प्रदर्शनी में चयन कर दिल्ली में सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक अमित पिठवे बताते हैं की ये इन विद्यार्थियों के नियमित आने और कला में समर्पित होने का परिणाम है। वहीं विद्यार्थी अपनी इन उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षक,गुरुजन को देते हैं, जो की स्वयं अंतरराष्ट्रीय अनुभवी कलाकार हैं और उन्ही के मार्गदर्शन से कला क्षेत्र में हमें आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।
0 Comments