शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न
देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा में शीतकाल में कक्षा पहली में दर्ज 48 समस्त छात्रों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर के मुख्य आतिथ्य, नगर निगम सभापति रवि जैन की अध्यक्षता एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ सचिन जोशी, क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र सिंह ठाकुर, डीसी प्रदीप जैन, बीआरसी किशोर वर्मा, संकुल प्रभारी विष्णु वर्मा, हाई स्कूल प्राचार्य प्रतिभा गुप्ता के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना लता मिश्रा एवं रेखा कुलकर्णी द्वारा अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान शिवेश शर्मा, रेखा शर्मा, पंकज शुक्ला, ज्योति व्यास, रेखा योगी, ताहेरा परवीन शेख ने किया। श्रीमंत राजे द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को विद्यालय द्वारा बताई गई कमरे की समस्या एवं गणवेश की समस्या का हल इसी वर्ष में करने का विश्वास दिलाया एवं भविष्य में जो भी विद्यालय की समस्या हो उसे शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया साथ ही यह भी कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को जो स्वेटर प्रदान की गई है उसके लिए विद्यालय परिवार धन्यवाद का पात्र है। संचालन श्रीमती हेमलता उपाध्याय एवं रेखा शर्मा द्वारा किया गया। आभार रेखा शर्मा ने माना। समापन पर राष्ट्रगान कीर्ति कुंभकार द्वारा किया गया ।
0 Comments