महिला बाल विकास ने किया गोद भाराई का आयोजन
देवास। मातृ पोषण स्तर को बढाने के उद्देश्य से प्रतिमाह दूसरे मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगल दिवस गोदभराई का आयोजन किया जाता है। महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल एवं समाज सेवी डॉक्टर मनीषा बाफना की उपस्थिति मे परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार के मार्गदर्शन मे वार्ड क्रमांक 2 और 3 मे संयुक्त रुप से 12 गर्भवती की गोदभराई का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र संत रविदास नगर मे किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के द्वारा बताया कि गोद भराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं मे पोषण को लेकर जागरूकता बढाना है। गर्भावस्था मे खान पान को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। प्रतिदिन हरे साग- सब्जी, दाल, फल, दूध इत्यादि खाद्य पदार्थों का प्रतिदिन सेवन करना चाहिये। सेक्टर पर्यवेक्षक पार्वती मालवीय एवं ब्लॉक पोषण समन्वयक अंकिता शर्मा द्वारा गर्भवती माताओ को पोषण संबंधी जानकारी दी गई एवं कार्यकर्ता रंजना राणा ,किरण शर्मा ने आयरन युक्त पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य की जानकारी दी। स्वस्थ गर्भवती किस प्रकार समय-समय स्वास्थ्य जांच कराये ललिता रैकवार द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता चौहान, सीमा यादव, संतोषी सोनी, माया सोलंकी, सुनीता मालवीय, आशा दिवानिया, अलका सुर्यवंशी का सहयोग रहा।
0 Comments