सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोठा में एड्स पखवाड़े के अंतर्गत आशाओं को समझाइश ग्रामीणों को जागरुकता अभियान
देवास। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोठा में एच आई वी एड्स पखवाड़े के दौरान संक्रमण एवम रोकथाम के लिए आशाओं को समझाइश दी गई। एच आई वी एड्स मुक्त भारत बनाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सी बी एम ओ डॉ.मेघा पटेल, डी एच ओ डॉ.एम एस गौसर, डी पी एम कामाक्षी दुबे, डी सी एम ओम प्रकाश मालवीय, डॉ.संजीव कुमार पाटीदार, बी पी एम सुषमा राठौड़, बी सी एम सुनीता सोलंकी, बी ई ई विवेक वाटसन, तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
0 Comments