देवास। नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक अरविन्द श्रीधर के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र, अमलतास नसिंग काॅलेज एवं एडवांस इन्फरर्मेशन मेनेजमेंट सोसायटी के सहयोग से युवा एच.आई.वी. एड्स जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति संगीता तिवारी प्राचार्य नर्सिंग काॅलेज, विशेष अतिथि श्रीमति रत्ना शर्मा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमलतास काॅलेज, सविता बांगरे एचओडी, मुकेश राठौर, इम्तियाज खान (एआईएमएस) और नशामुक्ति केन्द्र के संचालक प्रकाश राठौर, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नर्सिग कालेज की प्राचार्य श्रीमति संगीता तिवारी द्वारा एड्स की बात सबके साथ विषय पर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें टीवी और एड्स के संबंध में मुकेश राठौर एवं इम्तियाज खान (एआईएमएस) के द्वारा जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गई । मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रत्ना शर्मा द्वारा भी एड्स जागरूकता एवं बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर युवाओं से संवाद एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया । जिसमें युवाओं द्वारा एड्स और टीवी से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इसके अलावा युवाओं से एड्स और इसके प्रचार प्रसार के कारणों से संबधित प्रश्नमंच का आयोजन किया जिसमें सही उत्तर देने वाले सुयश बाघे,मीना पाटीदार, पूनम राठौर, ओर संदीप जायसवाल को पुरूस्कृत किया गया । सभी युवाओं को माय भारत के बैच लगाये गये । कार्यक्रम का संचालन सैयद सादिक अली ने किया एवं आभार कार्यक्रम पर्यवेक्षक अनिल जैन द्वारा माना । अंत में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी ने दो मिनिट का मौन धारण किया गया।
0 Comments