जॉनसन के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने मां चामुंडा, तुलजा भवानी की पूजा कर दिव्यांगों को साड़ी व कंबल किए भेंट
देवास। उद्योग विभाग इंडस्ट्रीज जॉनसन के अध्यक्ष प्रेम नारायण त्रिवेदी एवं समस्त ट्रस्टी गणों ने मां चामुंडा, मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना कर दिव्यांगों, जरूरतमंदों को साड़ी व कंबल भेंट किए। जॉनसन के प्रबंधक राम आश्रेय मिश्रा व मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया ने जॉनसन के अध्यक्ष प्रेमनारायण त्रिवेदी का व ट्रस्टियों का शाल, श्रीफल माँ की चुन्नी ओढ़ाकर पुष्पमाला से आत्मीय स्वागत किया गया। श्री त्रिवेदी ने टेकरी की हरी-भरी छटा व सौंदर्यकरण के लिए विधायक गायत्री राजे पवार, शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक कुशल राजनेता व प्रशासक की कार्य कुशलता का ही परिणाम है की शहर के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ मां चामुंडा टेकरी पर किया गया सुंदरीकरण अद्भुत है। इस अवसर पर ट्रस्टी गण तुषार शरद चंद्र महिमकर, मिहिर राजेंद्र बड़मी, हरिश्चंद्र मल्होत्रा, विजय कुलवंती जैन, प्रहलाद कुंदन लाल आहूजा, श्रीवास्तव चुन्नीलाल मनियार, राजीव कुमार प्यारेलाल भाला, अशोक कुलवंतरी जैन, अश्विन प्रेमचंद शाह, रमेश गणपत राव बालगी, संतोष जीवनलाल चिमनानी, प्रदीप छोटालाल सुबा, दीपक गुप्ता,,प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड आदि उपस्थित थे। संचालन जॉनसन के प्रबंधक राम आश्रेय मिश्रा ने किया। आभार एच आर सुमित यादव ने माना।
0 Comments