देवास अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्य भारत देवास ने 27 मार्च को नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री राम श्रीवास्तव एवं प्रभारी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि खरे के नेतृत्व में चित्रगुप्त चौराहा देवास का चौथा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सी एम श्रीवास्तव जी एवं जिला अध्यक्ष देवास श्री राम श्रीवास्तव जी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक निगम जी द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तदोपरांत समस्त समानिय चित्रांश बंधुओ द्वारा महा आरती की गई दीप उत्सव मनाया इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी एम श्रीवास्तव जी इंडोत्रोम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर का स्वागत देवास टीम द्वारा पुष्पमाला से किया गया मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कायस्थ समाज देवास का कार्य बेहद सराहनी और प्रशंसनीय है आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में पधारे चित्रांश बंधुओ से ऐसा प्रतीत होता है की देवास कायस्थ समाज द्वारा बहुत अच्छा काम किया जा रहा है इसीलिए संगठन में भारी संख्या में कायस्थ बंधु जुड़ते जा रहे हैं और संगठन मजबूत होता जा रहा है पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा यह निश्चित रूप से देवास जिले की कायस्थ टीम की सकारात्मक, रचनात्मक विकासात्मक संगठनात्मक और निस्वार्थ भाव से सेवा करने का नतीजा है आपके द्वारा कहा गया कि कायस्थ समाज को जहां भी मेरी आवश्यकता हो मैं सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूंगा देवास की पूरी टीम द्वारा मुख्य अतिथि महोदय की समाज के प्रति सकारात्मक सोच और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया चित्रांश बहनों द्वारा कार्यक्रम में 5 आरती की थालियां सजा कर लाई गई थी उनका चयन श्री रवि श्रीवास्तव श्री शैलेश कानूनगो जी श्री हेमंत निगम काकू शोभा उमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा चयन किया गया जिसमें प्रथम श्रीमती महिमा श्रीवास्तव द्वितीय श्रीमती मधु बलुआ पुरी तृतीय स्थान श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ समाज के प्रदेश सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव जी द्वारा इन तीनों चित्रांश बहनों को पुरस्कार प्रदान किया गया दो थाली जो चयनित नहीं हो पाई उनको श्रीमती शशि खरे प्रभारी महिला जिला अध्यक्ष द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई समस्त चित्रांश बंधुओ ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी समस्त चित्रांश बंधुओ ने चौराहे पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग प्रदान किया गया उनका भी स्वागत वंदन और अभिनंदन किया गया l कार्यक्रम का संचालन प्रदीप खरे प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं जिला प्रवक्ता संतोष श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया,स्वागत श्री राम श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष श्री मनोज श्रीवास्तव प्रदेश सचिव , श्री पवन श्रीवास्तव प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं आभार शहर अध्यक्ष श्री विशाल सक्सेना, आशुतोष श्रीवास्तव शहर युवा अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं समस्त समनीय चित्रांश बंधुओ को बधाई प्रेषित की गई अंत में कायस्थ समाज की संपूर्ण टीम ने बताया के चित्रगुप्त चौराहा का निर्माण देवास जिले के समस्त चित्रांश बंधुओ के योगदान एवं सहयोग से बना है इसलिए समस्त सम्माननीय चित्रांश बंधुओ को पूरी टीम को बधाई प्रेषित करती है कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ संपन्न हुआ🙏
0 Comments