कराते एसोसिएशन ऑफ देवास की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, विक्रमसिंह पवार बने अध्यक्ष
देवास। कराते एसोसिएशन ऑफ देवास के सर्वसम्मति से विक्रम सिंह पवार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री पवार ने अध्यक्ष पद ग्रहण कर अपने उद्बोधन में देवास जिले को कराते में शिखर तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए कहा कि आत्मरक्षा से जुड़े कराते को हम एक नई दिशा की ओर अग्रसर करेंगे। उन्होंने कहा है मेरी पुरी टीम इस महायज्ञ में तन, मन से संकल्पित है। देवास में स्थित श्रीमंत कृष्णा जी राव पवार महाराज महाविद्यालय में मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन के सचिव विनय यादव एवं पर्यवेक्षक सुभाष सातालकर के मार्गदर्शन में आयोजित कराते एसोसिएशन ऑफ देवास की वार्षिक साधारण सभा मे विक्रम सिंह पवार को करतल ध्वनि के साथ देवास जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी प्रकार आतिश माली सचिव, अक्षय हांडगे कोषाध्यक्ष, राजेश यादव, जुगनू गोस्वामी, विनय सांगते और अजय सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, अजय पडियार, नयन कानूनगो, दिनेश यादव, सचिन परिहार, चेतन राठौड़ सहसचिव नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी में सावन कौशल, अमित जोशी, जितेंद्र पटेल, चेतन मुकाती, कमल सोलंकी, विकास गोविल, नितिन शर्मा, यश मकवाने, पंकज मौर्या, तरुण परमार और श्रीमती अंकिता शर्मा सदस्य मनोनीत किए गए। इस अवसर पर डेली कॉलेज की छह वर्षीय होनहार कराते खिलाड़ी आर्वी पाडलिया, देवास के इंटरनेशनल खिलाड़ी यश मकवाने, एसजीएफआई के पदक विजेता खिलाड़ी तेजस्वी सेन, भूमिका पटेल, कनिष्क बघेल, शिवानी बघेल, पायल मिश्रा, लोशिता शर्मा, वरुण चौधरी, वेदांश विश्वकर्मा, आरवि पटेल एवं अंजलि दवे को श्री पंवार ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। समारोह मे देवास और इंदौर के अनेक खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस मौके पर नारायण चंदेलिया, अरविंद वर्मा, निकेश कटारिया और बड़ी संख्या मैं खिलाड़ी गण और गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शुभांगी जलोरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन विनय यादव ने प्रकट किया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला व भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण मिश्रा, कराते एसोसिएशन इंडिया के चेयरमैन नवीन मदान व एमपी के.ए.के अध्यक्ष चंदू राव शिंदे, अजय वाजपेयी ,आदि ने बधाई दी।
0 Comments