यश का चयन मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल टीम में
देवास। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटील ने बताया कि 9 से 15 अप्रैल 2024 तक पॉन्डिचेरी में राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल स्पर्धा आयोजित की जा रही हैं। उक्त स्पर्धा में मध्यप्रदेश टीम के लिए बास्केटबॉल काम्प्लेक्स इंदौर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमे प्रदेशभर के 30 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, शिविर में उत्कृष्ट खिलाडि़यों का चयन कर मप्र की टीम घोषित की गई। जिसमे देवास बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी यश यादव का चयन मप्र की राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल टीम में किया। यादव के चयन पर बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, एन.आई.एस. कोच धर्मेंद्र ठाकुर, रईस खान,हेमेंद्र निगम(काकू), शक्ति गौड़, संतोष गौड़,भारत राजपूत, हेमंत जोशी संग्राम साठे, चंदू शुक्ला, निसार खान, आकाश अवस्थी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, हरीश मालवीय आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

0 Comments