Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस शिविर आयोजित

प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस शिविर आयोजित 

 देवास: देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन एवं इनोवेटिव पब्लिक स्कूल द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में एम.पी बोर्ड एवं सी.बी.एस .ई बोर्ड की कक्षा 10वी एवं कक्षा 12 वी में 60% अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले देवास जिले के लगभग 225 बच्चों को सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप श्री राजेश खत्री अध्यक्ष  अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ, डॉ सग़ीर एहमद कार्डियोलॉजिस्ट चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर, लियाकत कुरैशी सर सेवानिवृत्त व्याख्याता, प्रयास गौतम डायरेक्टर बी . सी. जी.ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट थे | इस अवसर पर मध्य प्रदेश की कक्षा 10 वी की प्रावीण्य सूची में 10 वा स्थान हासिल करने वाली जोबिया शेख को स्व सुल्ताना नईम स्मृति पुरुस्कार अंतर्गत 5000/- रु की राशि प्रदान की गई | साथ ही मध्यप्रदेश की कक्षा 12वी की प्रावीण्य सूचि में 7 वा एवं 8 वा स्थान हासिल करने वाली तनिम मंसूरी और अक़्सा खान को 2500/- रु की राशि इंजी गुलरेज़ कुरैशी द्वारा प्रदान की गई एवं सी.बी.एस .ई बोर्ड की कक्षा 10वी में देवास जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कृतिका सिंह को स्व भगवान सिंह सोलंकी सर की स्मृति में 2100/- रु की राशि प्रदान की गई | सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मैडल और प्रमाण पत्र दिए गए | विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री राजेश खत्री ने कहा की आप सभी विद्यार्थी देश की धरोहर हैं,आप कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण से अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं | इस अवसर पर लाइकंस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर नवीन शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर के लिए मार्गदर्शित किया गया | सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, डा. जावेद खान, मुजीब शाह, संजय देवल, मुशब्बिर मिर्जा, सदाकत अली और शकील पठान द्वारा किया गया।इस अवसर पर शब्बीर एहमद ,मोहनलाल शर्मा , जे एल मोरछले ,सलीम शेख ,औसाफ अख्तर , जमील शैख़ , दानिश खान , अज़ीज़ कुरैशी , सुरेश चौहान , जावेद पठान , अबरार शैख़ , शकील पठान, शाकिर उल्लाह, रईस शाह, पार्षद गब्बर पठान सोनकच्छ सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |
कार्यक्रम का संचालन मक़सूद अली ने किया आभार सदाकत अली ने माना |


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...