उत्कृष्ट विद्यार्थियों ने कोडिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
देवास: उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि देवास के जिलाधीश महोदय श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में कंप्यूटर क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु विद्यार्थियों को ऑन लाईन कम्प्यूटर कोडीग प्रशिक्षण हेतु डी कोडिंग योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें विद्यालय के लगभग 46 से अधिक विधार्थियो ने कोडिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डी कॉडिंग संस्था की ओर से तृतीय चरण में 21 छात्र-छात्राओं को कोडिंग कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरुप कंप्यूटर कीबोर्ड, मोबाइल स्टैंड, माउस और कनेक्टर प्रदान किए गए ।
विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने इन सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी एवं कोर्स आयोजित करने वाली संस्था को धन्यवाद् प्रेषित किया ।
0 Comments