आचार संहिता के बाद फिर प्रारंभ हुई महापौर जनसुनवाई
देवास। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात बुधवार को नगर निगम में पुन: महापौर जनसुनवाई प्रारंभ हुई। जनसुनवाई में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
महापौर जनसुनवाई में मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था, जल जमाव सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन आए। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने आवेदकों के समक्ष ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। कुछ आवेदनों का हाथोंहाथ निराकरण भी हुआ, जिससे आवेदक संतुष्ट नजर आए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि बारिश का मौसम आ चुका है। शहर में सफाई व्यवस्था पर ध्यान रखा जाए, साथ ही कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति निर्मित ना हो। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद राहुल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ नगर निगम से संबंधित 2 खाद्य एवं अखाद्य लाइसेंस का वितरण भी व्यापारियों को किया। इस अवसर पर
प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री दिलीप मालवीया, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments