कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित ,,
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश,,,
देवास 15 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाये। विभाग अपने-अपने सेक्टर में माताजी की टेकरी और शंकरगढ़ पहाडी पर पौधा रोपण करें। सभी विभाग अपने कार्यालयों के परिसरों में पौधारोपण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि उद्योगों, नगर परिषदों और ग्राम पंचायतों में मियावाकी पद्धिति से पौधा रोपण करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगरीय क्षेत्रों में निवासरत को नागरिकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने और शासकीय कार्यालयों में रूफ रेन हॉर्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने पेंशन हितग्राहियों के ईकेवायसी कार्य में प्रगति लाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हितग्राहियों की ईकेवायसी बहुत ज्यादा लम्बित है, नगर निगम क्षेत्र में ईकेवायसी कार्य के लिए शिविरों का आयोजन करें।
जिले में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ‘’सुकन्या समृद्धि योजना’’ में खोले जा रहे खाते, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, न्यायालय में लम्बित प्रकरण, स्वामित्व योजना और मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान में प्रगिति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर श्री गुप्ता कोटपा अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले नागरिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

0 Comments