जनसुनवाई मे महापौर ने नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर निराकरण के लिए भेजे
देवास। प्रति बुधवार को निगम मे होने वाली महापौर जन सुनवाई के अन्तर्गत 10 जुलाई बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे नागरिकों से निगम संबंधि समस्याओं के 9 आवेदन प्राप्त किये। जिसमे से 2 आवेदनों का निराकरण जनसुनवाई के दौरान ही किया गया। शेष 7 आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा जनसुनवाई मे 8 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, संजय चौधरी, हरेन्द्रसिह ठाकुर, विशाल जगताप आदि सहित नगरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments