अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ का श्रावणी उपाकर्म 19 को
देवास। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ का श्रावणी उपाकर्म 19 अगस्त सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पं.दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में पंडित कपिल शास्त्री पंडित सूर्य प्रकाश मिश्रा शास्त्री एवं शिव मदन वैदिक पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा श्रावणी उपाकर्म संपन्न कराया जावेगा। महासंघ के महासचिव डॉक्टर रितेश शर्मा एवं महेंद्र व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा मंडी धर्मशाला में श्रावणी उपाकर्म 19 अगस्त सोमवार प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हो कर समस्त ब्राह्मण जन की उपस्थिति में विधि विधान से हवन पूजन कर संपन्न होगा। महासंघ के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त ब्रह्म बंधुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर उपाकर्म आयोजन में सम्मिलित होवे। समस्त ब्राह्मण जन से निवेदन है कि पूजन हेतु अपने साथ थाली लोटा आचमनी अवश्य लाएं बाकी समस्त पूजन सामग्री महासंघ की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त जानकारी महासंघ के पण्डित कपिल व्यास ने दी।

0 Comments