Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है - महेन्द्रसिंह सोलंकी,,,राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन सम्पन्न

खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है  - महेन्द्रसिंह सोलंकी
राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन सम्पन्न
देवास। खेल मानव जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, खेल से शारिरिक, मानसिक ही नहीं बल्कि खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है उक्त  बात महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर लोकसभा ने राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन कबड्डी 17 वर्ष का बालक-बालिका कीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही।  दिनांक 23 से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन खेल कबड्डी 17 वर्ष से कम बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमंत तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम, भोपाल चौराहा देवास में सायंकाल 06  बजे  मे महेन्द्रसिंह सोलंकी सांसद देवास-शाजापुर के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्षता राजीव खण्डेलवाल जिलाध्यक्ष भाजपा देवास ने की।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि कैलाश चंद्रावत प्रांत पर्यावरण गतिविधि सहसंयोजक, अजय गुप्ता देवास विभाग माननीय विभाग संघचालक,सतीश शर्मा विभाग सह कार्यवाह, राजेश यादव पूर्व अध्यक्ष देवास विकास प्राधिकरण , डॉ समीरा नईम, समन्वयक राज्य आनंद संस्थान के सम्मानीय आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत हरिसिंह भारतीय, शिवननंदन प्रजापति सहायक संचालक,अभिमन्यु यादव, विष्णु वर्मा, सुदेश सांगते, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, प्रवीण सांगते, गौरव कदम,भारती नेक्या विपुल चौहन, तरूण परमार, श्रवण परमार, राजेश सोलंकी आदि ने किया। इस अवसर शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले खेल प्रशिक्षक हेमेन्द्र निगम काकू एवं सत्यनारायण नामदेव को अतिथियों द्वारा अभिनन्दन पत्र प्रदान कर शाल श्री फल से सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि  खेल से ही टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।और यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आती है। इस अवसर पर अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्माएवं यादव आकाशवाणी उदघोषक ने किया आभार विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने माना ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...