एकीकृत शा मा वि टिगरिया साँचा में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया गया
टिगरिया साँचा :एकीकृत शा मा वि टिगरिया साँचा देवास में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यालय में बच्चे जन्मास्टमी पर्व पर राधा और कृष्ण की सुंदर वेशभूषा पहन कर आए ।


राधा और कृष्ण का पूजन किया गया एवं सभी बच्चों ने राधा कृष्ण के लीलाओं पर मनमोहन सुंदर नृत्य कर सभी का दिल मोह लिया ।सभी बच्चों को कृष्ण की जन्म से जुड़ी लीलाओं का वर्णन किया गया ।



विद्यालय स्टॉफ शिक्षक संतोष मर्सकोले स्कूल प्रभारी, श्रीमती शुभा सोनी ,श्री सुखदेव परमार, श्रीमती मनीषा पाटीदार ,श्रीमती सुषमा पाटील और छात्र छात्रायें उपस्थित रहे । सभी प्यारे बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति देकर जन्मास्टमी पर्व को सफल बनाया।
0 Comments