देवास। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दिग्विजयसिंह झाला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस रक्तदान कर मनाया गया। आज ही के दिन 9 अगस्त 1960 कोे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मंशानुरूप एक ऐसे दल की स्थापना की गई जो देश एवं समाज में सामाजिक बुराईयों एवं विपत्तियों में सेवा कार्य कर सके, समाज में जनजागृति का कार्य करे एवं समाज में सामाजिक सद्भाव को बनाये रखने का कार्य करें। युवा कांग्रेस का पहला उद्देश्य था कि परिवार नियोजन किया जाए एवं दहेज प्रताड़ना जैसी सामाजिक बुराईयों को समाप्त किया जाए, प्राकृतिक आपदा के समय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सामाजिक दायित्व निभाए। स्थानीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में इसी सेवा कार्य के संकल्प के साथ युवा कांग्रेस के साथियों ने 8 युनिट रक्तदान कर रक्तदाताओं की सूची चिकित्सालय को सौंपी एवं संकल्प लिया कि युवा कांग्रेस के साथी हमेशा जरूरत पड़ने पर रक्तदान करेंगे। इस अवसर पर मनोज राजानी, भगवानसिंह चावड़ा, संजय कहार, चंद्रपालसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह चावड़ा, निलेश वर्मा, महेन्द्र घारू, अतुलसिंह राजपूत, महेन्द्रसिंह मेंढ़की, विजयसिंह चौहान, रितेश सोनी, बिल्लु नागर, तोहेल खान, पियुष मंडलोई, श्वेतांकराज शुक्ला, आमिर खान, साहिल शेख, रवि ठाकुर, नितिन ठाकुर, जितेन्द्र पंवार, पियुष ठाकुुर, गौरव राठौर, ऋतिक दुबे, राहुलसिंह राजपूत, सुनील कप्तान, शुभम धोटे, उबेद शेख, जसपाल ठाकुर, अंकित अमझेरिया, अमन श्रीवास, दीपक शर्मा, अमितसिंह दुआ आदि उपस्थित रहे। आभार अतुलसिंह राजपूत ने माना।

0 Comments