कन्या महाविद्यालय द्वारा एक पौधा मां के नाम अंतर्गत पौधा रोपण
ग्राम करनाखेडी एवं भीमसी में हुआ पौधा रोपण
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम करना खेडी विद्यालय एवं ग्राम भीमसी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भरत सिंह गोयल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी डॉक्टर शर्मिला काटे एवं हिंदी विभाग के प्रोफेसर प्रमोद परिहार द्वारा दोनों ग्रामों में औषधीय पौधे लगाए गए ,जिसमें शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनाखेड़ी एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय भीमसी विद्यालय के छात्र ,छात्राएं एवं स्टाफ से शकुंतला मिश्रा, रूपकुंवर चौहान, रूपकला सेंधव, अजय कुमार शुक्ला एवं श्वेता देवलिया भी उपस्थित रही। महाविद्यालय की राजनंदिनी सोलंकी, अंशिका पाटीदार, सिमरन चौहान, ऋषिका पाटीदार, फाल्गुनी राठौर, दीशा पंडित, किरण लोधी, निशिका देशमुख, निशा पटेल ने उत्साह पूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
0 Comments