Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

आदिवासी कांग्रेेस एवं शहर कांग्रेस ने विश्व आदिवासी दिवस

आदिवासी कांग्रेेस एवं शहर कांग्रेस ने विश्व आदिवासी दिवस
देवास। आदिवासी कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने गांजा भांग चौराहे पर विश्व आदिवासी दिवस पर निकले जुलुस का आदिवासी कांग्रेस शहर अध्यक्ष निलेश वर्मा एडव्होकेट के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा समाज के प्रमुखों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, भगवानसिंह चावड़ा, चंद्रपालसिंह सोलंकी, सुधीर शर्मा, जितेन्द्रंिसह मोंटू, नरेन्द्र यादव लल्ला, प्रतीक शास्त्री, बनेसिंह अस्ताया, इम्तियाज शेख भल्लू, कल्याण पंवार, दिग्विजयसिंह झाला, हिम्मतसिंह चावड़ा, राहुल पंवार, नईम एहमद, विजय चौहान, जयराम मालवीय, नंदकिशोर पोरवाल, संजय रेकवाल, ओम राठौर, पंकज वर्मा, डेनी पहलवान, डॉ. रितेश शर्मा, लुकमान अली, साजी हाशमी, गौरव राठौर,जाकिर उल्लाह शेख, अंतरसिंह, सतीश अलावा, मोनू कुमरे, शाहिद शेख, संजय यादव, जितेन्द्र पंवार, अजय पर्ते , दीपसिंह पंवार, उबेद शेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...