सरयूपारीण ब्राह्मण समाज,देवास ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
देवास। सरयू पारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामपदारथ मिश्र की अध्यक्षता में स्थानीय विश्वास गार्डन मे सभी समाजजन एकत्रित हुए। सभी ने एकत्रित होकर गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई ।मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद शोभा मिश्रा और बालकृष्ण चतुर्वेदीजी ने गोस्वामी तुलसीदास जी के बारे में सारगर्भित उद्बोधन के माध्यम से तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं रामचरित मानस का बखान किया ।कार्यक्रम के पूर्व संगीतमय श्री सुंदरकांड सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनके साथीगण के द्वारा संपन्न हुआ।सुंदरकांड के पश्चात महा आरती समाज जनों द्वारा की गई एवं सभी समाज जनों ने सहभोज किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरयूपारीण समाज के संरक्षक संजय शुक्ला ,देवनायक मिश्र,रवि मिश्रा,श्रीराम शर्मा,डाक्टर सुनील तिवारी, विद्याचरण तिवारी, रमेश चौबे ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा महेंद्र व्यास,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के एम एम मोदी, संतोष दुबे,नवीन दुबे, ब्रह्म बंधु से मुकेश जोशी, आदिगौड़ समाज से मधुसूदन शर्मा, श्याम शर्मा, समीर शर्मा, देवकीनंदन समाधिया, अश्विन शर्मा, परशुराम सेना के अध्यक्ष मंगेश शर्मा,कानकुब्ज समाज से टिंगू शुक्ला ,सनाढय समाज से राधेश्याम शर्मा,गणेश भक्त मंडल से बंटी शर्मा, मयंक उपाध्याय, रोहन कानूनगो, प्रतीक शास्त्री, मुकेश शर्मा, रोहित उपाध्याय , सरयू पारीण ब्राह्मण समाज से टी पी तिवारी, प्रेमनाथ तिवारी,उमाशंकर तिवारी,अभय कुमार पांडे, महेश मिश्रा,सुशील तिवारी,उमेश तिवारी,राजेश तिवारी,सुरेन्द्र चतुर्वेदी,मधुराज मिश्रा,गिरीश शर्मा,गौरीशंकर चौबे,उमाकांत मिश्रा,मुकेश मिश्रा,नरेंद्र मिश्रा,श्रीमती विभा दुबे,प्रवीण पाठक विशाल शुक्ल राजेंद्र पांडे अशोक शुक्ला इत्यादि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में आभार युवासंघ के अध्यक्ष छोटू पांडे ने माना । उपरोक्त जानकारी पंडित अभिताभ शुक्ला ने दी ।
0 Comments