झमाझम बारिश के बीच अजाक्स द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
देवास। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला देवास तहसील देवास द्वारा प्रदेश के समस्त तहसील में ज्ञापन देने के प्रांतीय निर्देश पर विभिन्न मांगों को लेकर संभागीय महासचिव हेमराज गोखले एवं तहसील अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर देवास के माध्यम से ज्ञापन तहसीलदार पूजा भाटीको दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि पदोन्नति में आरक्षण लागू कर शीघ्र पदोन्नति प्रारंभ करें। पुरानी पेंशन बहाल करे, आउटसोर्सिंग में आरक्षण लागू करना रिक्त 1 लाख से अधिक बेकलॉग पदों की शीघ्र भरना। उच्च पद का प्रभार देने में आरक्षण लागू करना अनुसूचित जाति जनजाति का छात्रों की छात्रवृत्ति प्रतिमाह 10 तारीख को देना सिविल जजों की भर्ती अजा अजजा पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण लागू कर पूर्व की भांति मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जावे। ब्लॉक तहसील जिला संभाग में छात्रों की संख्या निर्धारित कर छात्रावास खोले जाए ,अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास में अनुसूचित जाति जनजाति के अधीक्षकों की ही पदस्थापन की जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से दयाराम मालवीय, दिनेश जीनवाल देवकरण सोलंकी भगवान सिंह धानक दिलीप सिंह बारिया जितेंद्र यादव मेहरबान सिंह चौहान जगदीश मालवीय महेंद्र सिंह परमार कैलाश मालवीय मोहनलाल रावत राजेन्द्र सुमन सुरेश सोलंकी भारत सिंह नरगावे ओमकार मालवीय राजेश परमार अर्जुन चौहान शिवनारायण मालवीय मांगीलाल गुजरातीआदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन भगवान सिंह धानक ने किया।

0 Comments