सनफार्मा के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 07, पुलिस लाइन के 100% विद्यार्थी अब फर्नीचर में बैठ पढ़ाई करेंगे
देवास- [शकील कादरी] जिले के प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला- संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।
इसी क्रम में सन फार्मा इंडस्ट्री देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 7 के माध्यमिक स्तर में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर प्रदान किए गए। अब यह स्कूल में अध्यनरत 228 विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर उपलब्ध हो गया हैं।
फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर श्री प्रदीप जैन, जिला परियोजना समन्वय शिक्षा विभाग देवास के कर कमलों द्वारा किया गया।
मां स्वरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित उपरांत फर्नीचर पे स्वास्तिक बनाकर फर्नीचर का विद्यार्थियों हेतु समर्पित किया गया।
श्री जैन द्वारा विद्यालय के विद्यार्थिओं द्वारा बनाई गईं मिट्टी के भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का भी निरीक्षण किया गया। श्री जैन ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयाशों की प्रशंशा की गई।
इस अवसर पर श्री किशोर वर्मा बीआरसी, देवास, शेख़ निशार, सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास, स्कूल के
छात्र छात्राओं, विद्यालय के शिक्षिका शीला जोशी, प्रीति जैसवाल, जया शर्मा, पुष्पा चौहान, गरिमा बबेले, निर्मला त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जाकिर हुसैन कुरैशी प्रधान शिक्षक ने किया एवं सुरेखा तपाशे ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments