राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन
देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल की उपस्थति मे देवास जिले के आवास नगर सेक्टर में मधुबन गार्डन मे पोषण माह के अंतर्गत बच्चों के जन्मदिवस, स्वस्थ शिशु प्रयोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक संजय भारद्वाज, समाज सेविका मनीषा बाफना ,परियोजना देवास शहर से परियोजना अधिकारी एम एल अहिरवार के द्वारा सभी बच्चों का जन्म दिन मनाया गया साथ ही स्वस्थ बालक बालिका को चिन्हित कर पुरस्कार दिया गया। परियोजना अधिकारी एम एल अहिरवार द्वारा माताओ को बच्चों के पौष्टिक आहार के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की और मोटे अनाज के महत्व को बताया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक पार्वती मालवीय, पर्यवेक्षक कविता सोनगरा, विकासखंड समन्वयक अंकिता शर्मा द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गयी। कार्यक्रम के संचालन मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना राणा, स्नेहलता गौड,स्मिता सांगते,शीला पंचौली, शशि टांक, सुनीता केष्टवाल,रीना बामनिया ललितामुजाव किरण शर्मा पद्मा मिश्रा ममता बामनिया एवं सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता सहायिका का सहयोग रहा।
0 Comments