सेन थॉम एकेडमी की राधिका भाटी राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित होने वाली एकमात्र एथलीट बनीं
देवास; सेन थॉम एकेडमी की छात्रा राधिका भाटी ने एथलेटिक्स सीबीएसई क्लस्टर XII चैंपियनशिप में भाला फेंक (लड़कियों) में दूसरा स्थान हासिल किया।उन्होंनेसीबीएसई राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित होने वाली देवास की एकमात्र एथलीट बन करन केवल विद्यालय बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया।
तीन दिवसीय एथलेटिक्स क्लस्टर XII चैंपियनशिप सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई, जहां मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूलों के 600 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। राधिका भाटी अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होने वाले सीबीएसई नेशनल गेम्स में भाग लेंगी।प्रबंधन और स्टाफ ने उन्हें और कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी और नेशनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments