देवास: सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के बैनर तले, बालक वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक की अंतर विद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता में सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, विजयी रहा।यह प्रतियोगिता डीडब्ल्यूपीएस क्षिप्रा में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में देवास, सोनकच्छ, टोकखुर्द, क्षिप्रा के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें सेन थॉम एकेडमी ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी छाप छोड़ी। प्रबंधन और स्टाफ ने इस उपलब्धि पर टीम और उसके कोच को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments