Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शहर कांग्रेस धर्म उत्सव प्रकोष्ठ ने किया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान,, अनादिकाल से चली आ रही शिक्षा से लेकर आज की कंप्यूटर शिक्षा तक शिक्षकों का अहम योगदान।

शहर कांग्रेस धर्म उत्सव प्रकोष्ठ ने किया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान,, 
     
अनादिकाल से चली आ रही शिक्षा से लेकर आज की कंप्यूटर शिक्षा तक शिक्षकों का अहम योगदान।                             
 
 देवास / शहर कांग्रेस एवं धर्म उत्सव प्रकोष्ठ के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले शिक्षक सर्वश्री श्रीमती अनामिका अग्निहोत्री श्रीमती शायना शेख श्री अनिल शर्मा श्री लोकेश सांवलिया का शहर कांग्रेस कार्यालय में सम्मान पत्र देकर शाल ओढ़ाकर श्री फल भेट कर एवं पुष्पमाला पहनकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर  शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा भगवान सिंह चावड़ा रमेश व्यास सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि अनादि काल से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था से लेकर आज की कंप्यूटराइज शिक्षा तक शिक्षकों का अहम योगदान रहा है जिस तेजी के साथ आज शिक्षा का अलख पूरे देश में जगा है उसके पीछे हमारे इन गुरुओं का हाथ रहा है ।यह देश यह समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा।                      अपने सम्मान के प्रति उत्तर में शिक्षकों की ओर से संबोधित करते हुए श्री लोकेश सांवलिया ने कहा कि हमने समाज को शिक्षित बनाने में अपनी जो भूमिका निभाई है उसके पीछे हमारी कोई उपलब्धि नहीं है यह तो हमें ईश्वर का आशीर्वाद रहा है कि उन्होंने हमें इस योग्य बनाया कि हम आने वाली पीढ़ी को शिक्षित कर सके । हमारे इस कार्य में ईश्वर के साथ समाज का हमें पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त है । आपने जो आज हमारा सम्मान किया है यह सम्मान हमारा नहीं यह सम्मान उन छात्रों का  है जो हमसे सीख कर आज ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं।                     
सर्वप्रथम डॉ सर्वोपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया एवं उपस्थित गुरुजनों एवं कांग्रेस जनों ने अपने पुष्प अर्पित किए । कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार धर्म उत्सव  प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ रितेश शर्मा ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन डॉ मंसूर शेख कल्याण सिंह पवार इम्तियाज शेख भल्लू पंकज वर्मा उमेश कहार राहुल पवार निलेश वर्मा डा मुन्ना सरकार वीरेंद्र सिंह ठाकुर कुद्दुस शेख सुनील सोलंकी लुकमान अली सैयद आबिद कुरैशी गुल्लू मंगानी ओम राठौर मिर्जा कदीर बैग डैनी पहलवान जयप्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...