जिस प्रकार हम वर्षाकाल में वृक्षारोपण करते है उसी प्रकार आज के काव्य पाठ में भाग लेने से संस्कार रोपण होना प्रारंभ होगा...मनीष शर्मा
देवास: हिंदी दिवस के अवसर पर शंकरगढ़ स्थित एवरेस्ट स्कूल में काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अलग-अलग आयु वर्ग के विद्यार्थियों में शहर के विभिन्न स्कूलों द्वारा इसमें अपनी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में लेखक, विचारक मनीष शर्मा श्रीमती रश्मि शर्मा एवं राहुल पटेल थे, प्रतियोगिता में सेंट्रल इंडिया एकेडमी फेथफाउंडेशन,विंध्याचल एकेडमी,सेंट थॉमस, इनोवेटिव स्कूल की टीम सीनियर एवम जूनियर वर्ग में विजेता रहे
कार्यक्रम की प्रारम्भ में मां सरस्वती की पूजा कर एवरेस्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया अतिथियों का स्वागत संचालक पंकज महाजन एवं संस्था प्राचार्य अतुल मद्धव तथा हिंदी शिक्षिका शिल्पा कोचरेकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा काव्य पाठ किया एवं हिंदी भाषा की महत्व को बताया कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिवानी मिश्रा एवं महक चौधरी द्वारा किया गया और अंत में आभार संस्था के उप प्राचार्य दीपक धर्माधिकारी द्वारा माना गया ।
0 Comments