संस्था श्रेष्ठ द्वारा अपने तृतीय वर्ष में भव्य चुनरी यात्रा 6 अक्टूबर को
देवास: संस्था श्रेष्ठ के सुरेंद्र सिंह अजीज खेड़ी ने बताया कि विगत दिनों श्री राम मंदिर ग्राम खजुरिया जागीर में चुनरी यात्रा की बैठक संपन्न हुई, बैठक में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे सभी सदस्यों ने सर्व समिति से निर्णय लिया गया की दिनांक 06/10/2024 रविवार तिथि चतुर्थी को चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, यात्रा ग्राम नेवरी भेरू महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर माता जी टेकरी देवास तक जायेगी यात्रा प्रारंभ होने का समय प्रातः 8:00 बजे रहेगा जिसमे नेवरी,अजीत खेड़ी ,बोडानी ,सिंधनी ,यशवंत नगर, खेड़ा लिंबोदा ,नारंगीपुर , टिगरिया सांचा ,बामन खेड़ी,खजुरिया जागीर , मुकुंद खेड़ी , करना खेड़ी , लसूडिया छात्रधर ,नोसराबाद के समस्त भक्त गण उपस्थित रहेगे दिनांक 6 अक्टूबर को निकालने वाली चुनरी यात्रा को सफल बनाने की अपील संस्था श्रेष्ठ के सभी सदस्यों द्वारा की गई हैं!

0 Comments