श्री परशुराम युवा मंडल द्वारा मां दुर्गा की झांकियों अखाड़ों का सम्मान
देवास: नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के बाद कल बालगढ़ में भव्य मां दुर्गा विसर्जन चल समारोह निकला श्री परशुराम युवा मंडल बालगढ़ ने चल चल समारोह में मां दुर्गा की झांकियां एवं अखाड़ों का सम्मान किया गया जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंडित श्री दिनेश मिश्रा,संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्री महेंद्र स्थापक,पंडित श्री कृष्णकांत शर्मा एवं संगठन के महामंत्री द्वय, पंडित श्री महेंद्र जी व्यास एवं पंडित श्री डॉ श्री रितेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में झांकियां एवं अखाड़े का सम्मान साफा बांधकर माला पहनाकर एवं शील्ड प्रदान कर किया गया !
0 Comments