विगत बारह वर्षो से वृद्धाश्रम में कर रहे हैं माता की स्थापना
देवास। विगत बारह वर्षो से नवरात्रि के पावन पर्व पर वृद्धाश्रम में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना महेन्द्र स्थापक द्वारा की जाती है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 13 वें वर्ष में माताजी की स्थापना महेन्द्र स्थापक द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पं. दिनेश मिश्रा के कर कमलों से वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी को सौंपी गई। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, डॉ. रितेश शर्मा, महेन्द्र व्यास, दीपक जोशी एवं 13 वर्षो से कार्यक्रम में सहयोग करने वाले ईश्वर बाली, कुलदीप बाली उपस्थित रहे।
0 Comments