देवास- जिले के प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला- संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सनफार्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है । इसी क्रम में सन फार्मा इंडस्ट्री देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सुतली में 75 बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर निःशुल्क प्रदान किए गए। अब विद्यालय के 100 प्रतिशत विद्यार्थी जमीन के बदले फर्नीचर में बैठ कर पढ़ाई कर पायेंगे एवं एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर पायेंगे।
फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर श्रीमति सीमा प्रभाकर एक्जीक्यूटी इंजीनियर पीडब्लूडी पीआईयू (भवन निर्माण) विभाग, देवास के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमति प्रभाकर ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा के बच्चे पढ़ाई पे मन लगाए, छात्र देश का भविष्य है।
अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को चॉकलेट एवं बिस्किट प्रदाय कर उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर सुनील नरगावे SDO पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, देवास, श्री शेख़ निशार, सीएसआर _ एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास, विक्रम सिंह सक्रिय समाज सेवक, ग्राम सुतली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के विद्यार्थी प्रियांशी चौहान व चांदनी मालवीय तथा कमल सिंह यादव के द्वारा किया गया एवं महिपाल सिंह गोहिल ने आभार माना।
इस अवसर पर शिक्षक रवि तोमर, साबिर खान, श्रीमति ज्योति तोमर तथा स्कूल के छात्र छात्रा, ग्रामीण पालकगण आदि उपस्थित रहे।
0 Comments